What is Mahakumbh?

What is Mahakumbh? महाकुंभ एक विशाल हिंदू धार्मिक मेला ( संयोग ) है , जो चार पवित्र स्थानों — हरिद्वार , प्रयागराज ( इलाहाबाद ), उज्जैन और नासिक — में आयोजित किया जाता है। इसे हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है , जहाँ करोड़ों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। महाकुंभ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि यह आस्था , परंपरा और हिंदू संस्कृति का संगम है। श्रद्धालुओं के लिए यह एक पवित्र एहसास है। जिसका इंतजार सभी श्रद्धालुओं को बेसब्री से रहता है। इस साल 13 जनवरी से लगने जा रहा महाकुंभ का मेला कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। इस बार 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ लग रहा है। सरल शब्दों में समझें तो 12 साल लगातार 12 वर्षों के तक लगने के बाद पूर्ण महाकुं...